September 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में सोमवार को दिन भर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा एवं दो पक्षों द्वारा अलग अलग पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। दोनो ही पक्षों द्वारा सोमवार शाम होते-होते पालिका प्रशासन के साथ समझौता कर सात दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। कस्बे में दिन भर दोनो धरनों की चर्चा रही एवं सभी ने इसे पालिकाध्यक्ष के पक्ष एवं खिलाफ की लड़ाई ही अधिक माना है। दोनो ही पक्षों द्वारा अपने अपने पार्षदों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया गया एवं यही कारण रहा कि दोनो ही धरनों पर कस्बे की आम जनता नहीं पहुंची। दोनो पक्षों के लोगों द्वारा अपने अपने लोगों के साथ अपनी अपनी बात कही गई।

पालिकाध्यक्ष गुट का धरना सफल, 10 दिनों के भीतर भीतर 501 रुपए में ही मिलेगें पट्टे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिका की आबादी भूमि पर बसे हुए लोगों की फाईलें भी लंबित रख कर पट्टे जारी नहीं करने व जारी किए जाने वाले पट्टों पर भी मनमाने रुपए वसूल किए जाने की शिकायत को लेकर पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा की अगुवाई में पार्षदों का धरना समझौते के बाद सफल रहने का दावा किया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा सहित पार्षद विनोद गिरी गुंसाई, भरत सुथार, लोकेश गौड़, रजत आसोपा, पवन उपाध्याय, विक्रमसिंह शेखावत, सत्यनारायण नाई व पार्षद लक्ष्मीदेवी सेठिया, सुमन देवी, जगदीश उपाध्याय, पूजा देवी, राधादेवी, तिजादेवी आदि के प्रतिनिधियों ने जनता के पट्टा समस्याओं के समाधान के लिए व पालिका भूमि पर बिर्ल्डस के अतिक्रमण को हटाने के संबध में पालिका प्रशासन द्वारा सुनवाई नहीं करने पर रोष जताया गया था। धरने के बाद पालिका प्रशासन के साथ हुई वार्ता में सभी 6 मांगों का 15 दिनों के भीतर निस्तारण करने का लिखित समझौता हुआ है। अब पालिका के आबादी क्षेत्र के खसरों में बसे हुई पुरानी आबादी को 69क के तहत 501 रुपए के शुल्क में ही पट्टे देने व मौका रिपोर्ट हो चुकी पत्रावलियों में 10 दिनों के भीतर भीतर आगामी कार्रवाही कर पट्टे वितरण करने की सहमती बनी है।

निविदांए निरस्त करने के साथ ही दूसरे गुट की 3 मांगो का भी 15 दिनों के भीतर होगा समाधान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिका उपाध्यक्ष, भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय पार्षदों द्वारा सामूहिक रूप से दिए गए धरने का समापन भी लिखित समझौते के साथ हुआ। पालिका प्रशासन ने धरनार्थियों को सात दिनों के भीतर भीतर पालिका की बोर्ड बैठक का रजिस्टर ढूंढ कर आंदोलनकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने व सात दिनों में रजिस्टर नहीं मिलने पर संबधित के खिलाफ विधिक कार्रवाही प्रस्तावित करने, पालिका द्वारा जारी लाईट, सफाई, आटो टिपर की नियमों का उलंघ्घन कर बिना बोर्ड से स्वीकृति के ही जारी कर दी गई निविदाओं को तुरंत निरस्त करने की कार्रवाही प्रस्तावित करने पर सहमती बनी है। यहां धरनार्थियों की अगुवाई पालिका उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार, निर्दलीय पार्षद सोहनलाल ओझा, भाजपा पार्षद जगदीश गुर्जर, अरूण पारीक, रामसिंह जागीरदार, मघराज वाल्मिकी, प्रकाश वाल्मिकी, कांग्रेसी पार्षद दाऊद अली, सलीम बहेलिया, युसुफ चूनगर व पार्षद सुजाता बरडिया, लक्ष्मीदेवी प्रजापत, प्रिती शर्मा, रमाजाना कुरैशी, डालीदेवी के प्रतिनिधि आदि ने की। सभी ने पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाने एवं जनता के कार्यों को तत्परता से करवाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!