April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2023। राजस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मास में सोमवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अतिथियों ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य अरविंद कुमार तानाण ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता केशराराम गोदारा ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देते हुए स्कूल की चारदिवारी बनाने, 1 लाख रुपये का फर्नीचर बनवाने, लड़के व लड़कियों हेतु अलग अलग शौचालय बनवाने, विद्यालय में खेल मैदान व जीर्ण शीर्ण कमरों के मरम्मत करवाने, प्राथमिक विद्यालय में 5 लाख रुपयों की लागत से हॉल बनवाने की घोषणाएं की। विशिष्ट अतिथि तोलाराम जाखड़ ने कक्षा कक्षों में ग्रीन बोर्ड लगवाने, रामचन्द्र जाखड़ ने विद्यालय में फ्री वाईफाई लगवाने, प्रेम सिंह ने एलईडी लगवाने की घोषणाएं की। विद्यालय के वरिष्ठ सहायक शंकरनाथ सिद्ध ने कक्षा 1 से 8 तक विद्यार्थियों को एक एक नोट बुक व पेंसिल वितरित किये। सरपंच प्रतिनिधि पवन पारीक ने सभी विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाया। कार्यक्रम प्रभारी संजय चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में वीरेंद्र कुमार, लक्ष्मीनारायण भादू, भोमनाथ, किशनलाल, निर्मला, भंवरलाल, रामकृष्ण, प्रियंका, भावना, शारदा चौधरी, मदनलाल, मोटाराम व मनोज सहयोगी रहें।

केऊ के स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव केऊ की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया व विद्यालय के भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस दौरान विद्यालय के पूर्व छात्र भी एकत्र हुए व विद्यालय विकास पर चर्चा की। मांगीलाल मल्ल ने स्मार्ट क्लास के लिए एलईडी भेंट दी गयी जिसका उद्घाटन उनके प्रतिनिधि पवन स्वामी, कुम्भाराम व पीईईओ द्वारा किया गया। हीरालाल सुथार ने विद्यालय में 6 फर्नीचर सेट भेंट किए। एसएमसी अध्यक्ष रामदयाल सुथार, रामनारायण, पृथ्वीसिंह, चेतनराम, कानसिंह, रिड़मल सिंह, डालसिंह, रावताराम, नारायण राम नाई सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य अजित कुमार ने सभी का आभार जताया। मंच संचालन ईश्वरदास स्वामी व भागीरथ बिस्सू ने किया। इस दौरान गिरधारी लाल, सुमेराराम, सुनील कुमारी ने व्यवस्थाएं संभाली।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। केऊ पुरानी के राजकीय विद्यालय में मनाया मंगलवार को वार्षिकोत्सव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धर्मास के विद्यालय में बच्चों ने दी सुंदर प्रस्तुतियां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!