April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2023। तहसील के गांव मोमासर में दो गुटों के बीच सीएचसी बनाने के स्थान को लेकर चल रही खींचतान लगातार बढ़ती नजर आ रही है। दोनों पक्षों द्वारा हर दिन अपनी-अपनी जोर आजमाइश की जा रही है और ताकत लगाई जा रही है। दोनों गुटों द्वारा अपने स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष बात पहुंचा कर अपनी अपनी मांग को सही ठहरा रहें है। आप भी पढें दोनों पक्षों की सोमवार को रही सक्रियता की खबर एकसाथ।

कलेक्टर से मिले, बताई दिक्कतें, जल्द निर्णय लेने की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2023। सीएचसी पुराने स्थान पर ही बनाने की मांग पर धरना देने वाले ग्रामीणों के गुट से एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की। मंडल ने सीएचसी को आबादी क्षेत्र से दूर करने पर ग्रामीणों को होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल रूपाराम प्रजापत, लूणाराम बावरी, चंदनाराम गोदारा, गोपीराम नाई, प्रभुराम गोदारा, जीवाराम फौजी, नथाराम मेघवाल, उत्तमचंद खटीक, निर्मल जैन आदि ने कलेक्टर के समक्ष पांच दिनों से धरना जारी रहने के बाद भी प्रशासन द्वारा निर्णय नहीं लिए जाने पर रोष जताया। कलेक्टर ने ग्रामीणों के हितों को ध्यान में रख कर ही फैसला लेने का आश्वासन दिया।

धरना पड़ा रहता है खाली, केवल राजनीतिक लाभ के लिए कर रहे है जनता को परेशान, हटवाने की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2023। मोमासर में सीएचसी का नवनिर्माण रामदेवजी मंदिर प्रांगण में करवाने की मांग कर रहे ग्रामीणों के पक्ष ने सोमवार को सुने पड़े धरने के फोटो वायरल किए। इस धड़े ने अधिकारियों तक भी आवाज पहुंचाते हुए धरने को केवल राजनीतिक लाभ के लिए जनता को बरगला कर अल्प समय की भीड़ एकत्र कर प्रशासन पर झूठा दबाव बनाने का माध्यम बताया। इन ग्रामीणों ने धरने पर नरेगा श्रमिको को दिन में बैठने के लिए मजबूर करने और नरेगा की हाजिरी धरने पर आने से लगाने का आरोप लगाया है। इन ग्रामीणों ने बताया कि धरने के नाम पर आम रास्ता रोक दिया गया है और आम जनता को आवागमन में खासी दिक्कतें आ रही है। इनका आरोप है कि धरने पर लाउड स्पीकर के प्रयोग से पास ही स्थित स्कूल के विद्यार्थियों व चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को भी परेशान होना पड़ रहा है। इस पक्ष ने धरना हटवाने की मांग करते हुए हरे वृक्ष काटने पर सख्त कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दूसरे गुट ने धरने पर नरेगा कार्मिकों को जबरदस्ती बिठाने के लगाए आरोप, प्रशासन से की धरना भंग करने की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दूसरे गुट ने की खाली पड़े धरने के फोटो।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपसरपंच ने बताया कि जिलाकलेक्टर से मिला प्रतिनिधि मंडल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!