श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 18 जून 2019। बीकानेर भाजपा के देहात योग प्रभारी तोलाराम जाखड़ ने जिले में योग कार्यक्रम सफल बनाने के लिए आज शाम अपनी टीम की घोषणा की। उन्होंने आज उपखण्ड स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की। जाखड़ ने श्रीडूंगरगढ़ का प्रभारी भवानी तवनियाँ, लूणकरणसर प्रभारी फरसाराम जाखड़, नोखा प्रभारी पंकज जोशी, व कोलायत प्रभारी भगवानदेव सारस्वत को बनाया। उन्होंने कार्यभार सौंपते हुए स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी। जाखड़ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आमजन को योग से जोड़े व भाजपा का ये स्वास्थ्य मिशन सफल करने का प्रयास करें।