April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ में जनता की सुरक्षा, सुविधा एवं व्यवस्था से जुड़ी गेंद अब नगरपालिका के पाले में आ गई है। और यह गेंद डाली है थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा को तीन अलग-अलग पत्रों के माध्यम से। शिवराण ने इन पत्रों में शहर में टैक्सी-पिकअप स्टैण्ड निर्धारित करने, बेसहारा गौवंश को कस्बे से हटवाने एवं पालिका फंड द्वारा कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आग्रह किया है। पुलिस प्रशासन ने यह प्रस्ताव पहले भी नगरपालिका को भेजे थे लेकिन तत्कालीन व्यवस्थाएं कुछ ऐसी थी कि पालिका में जनहित के कार्यों की कोई सुनवाई होना संभव ना था। अब नए पालिकाध्यक्ष निर्वाचन होने के बाद पुलिस प्रशासन ने पुन: पत्राचार कर तीनों प्रस्ताव पालिका को भेजे है। अब देखना यह है की नई नगरपालिका जनहित से जुड़े इन तीनों प्रस्तावों पर कब तक निर्णय ले पाती है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि अनियंत्रित टैक्सियों एवं पिकअपों के कारण कस्बे की यातायात व्यवस्था बदरत है एवं इनके खिलाफ कठोरता करने पर यही स्थिति सामने आती है कि साहब कोई स्थान निर्धारित तो करवाओ। कस्बा क्षेत्र में टैक्सी-पिकअप स्टैड का निर्धारण पालिका के अधिकार क्षेत्र में ही है अत: अतिशीघ्र कस्बे में कहीं भी स्टैण्ड निर्धारित करने का आग्रह किया गया है। पालिका स्थान चयनित कर दे तो निर्धारित स्थान से व्यवस्थित टैक्सी संचालन का जिम्मा पुलिस निभा सकेगी। इसी प्रकार कस्बे में बेसहारा घूम रहे सैंकड़ो गौवंश द्वारा नेशनल हाईवे पर बाजारों में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। बता दें कि आवारा पशुओं से चोटिल होने वाले सैंकड़ो कस्बेवासियों ने बार बार ये मांग की है कि आवारा पशुओं को पकड़ कर पालिका उनकी व्यवस्था करें। थानाधिकारी ने अपने तीसरे पत्र में शहर सहित पूरे क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने में सीसीटीवी लगवा कर सहायता करने का आग्रह किया है। शिवराण ने शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं, आपराधिक वारदातों को देखते हुए शहर में मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है। बता देवें बैंक से नकद लेकर निकलने वाले ग्रामीणों से थैला लूट हो या चाहे भरे बाजार में से बाईक चोरी की घटनाएं, या फिर चाहे दुकानों से सामान चुराने की घटना हो ये इन सभी छोटी बड़ी चोरियों से नागरिक व पुलिस हैरान परेशान है, जिन पर अंकुश सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ही लग सकता है। पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व में दिए गए पत्रों पर कार्रवाई नहीं होने से निराश कस्बेवासियों का कहना है कि अब नवनिर्वाचित पालिका की ये नैतिक जिम्मेदारी भी है की पुलिस के पत्रों पर तुरंत कार्रवाई करें जिससे पहली बार शहर में एक व्यवस्था कायम हो सकें और उसके तहत कार्य भी हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!