बजा पहला विजयी बिगुल ग्राम पंचायत आडसर, टेउ, जैसलसर में आया पहला परिणाम

बजा पहला विजयी बिगुल ग्राम पंचायत आड़सर, टेऊ, जैसलसर में आया पहला परिणाम
श्रीडूंगरगढ टाइम्स 17 जनवरी 2020। लोकतंत्र के महामेले का आयोजन पूरा हुआ और सरपंच चुनाव के नतीजे आने लगे है। सबसे पहले विजयी बिगुल बजा है ग्राम पंचायत आड़सर, टेऊ, जैसलसर में यहाँ परिणामों की घोषणा कर दी गई है। आडसर में कलावती देवी, टेऊ में सुनिल कुमार, जैसलसर से रामप्यारी देवी जाखड़ जीत गए है और सरपंचाई का ताज ने पहना। इनके समर्थक जोरदार जोश में है और डीजे व फूलमालाओं से रंगों से विजय रैली की तैयारियों में जुटें है। घर तक किस वाहन में लेजाया जाएं इसके लिए विजय रथ भी कार्यकर्ता तय करने में लगे है। पंचायत चुनावों की सबसे पहले और सही खबरों के लिए जुड़े श्रीडूंरगढ टाइम्स के ग्रुप से।

आडसर-
कलावती देवी- 1365
गीता को 698
के अंतर से कलावती देवी विजयी।

टेउ में सुनील को 806 लाधुराम को 678
सुनील विजयी

 

सातलेरा निवासी रामप्यारी जाखड़ जैसलसर ग्राम पंचायत से 394 मतों से जीत हासील की है।