June 23, 2025
6f4ccef82986a67d847fcef9f24

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 दिसम्बर 2020। राजकीय सेवानिवृत्त वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. भरत चोपड़ा की सेवाएं अब क्षेत्र वासियों को धनवन्तरी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में उपलब्ध हो सकेगी। डॉ. चोपड़ा की सेवाएं आज से अस्पताल में नियमित मिल सकेगी। डॉ. चोपड़ा को पदभार ग्रहण करवाने कैम्सिट संघ के निर्मल पुगलिया, श्रीगोपाल राठी सहित अस्पताल का स्टॉफ उपलब्ध रहा। सभी ने डॉ. को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया। अस्पताल के डायरेक्टर देवेन्द्र पालीवाल ने बताया की क्षेत्र के प्रसिद्ध डॉ. चोपड़ा ह्रदय रोग निदान, थाइराइड, लंबे समय से खाँसी, चर्म रोग, तथा पुराने दाद, खाज, खुजली, मधुमेह, उच्च रक्तचाप- बी.पी. बढ़ना या घटना, अस्थमेटिक रोग निदान, मिर्गी दौरा इत्यादि रोगों के निदान में महारत हासिल है। पालीवाल ने बताया कि अन्य बीमारियों के उपचार व परामर्श के लिए भी नागरिक अस्पताल में संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि मरीज प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ. चौपड़ा से मिल सकेंगे और 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं अस्पताल में उपलब्ध होगी।