श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 दिसम्बर 2020। शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाने की तैयारियां भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आज पूरी कर ली है। देहात भाजपा सुशासन दिवस देहात मुख्यालय ओसवाल पंचायत भवन, कालूबास, धोलिया रोड़, श्रीडूंगरगढ में सुबह 11 बजे मनाएगी। भाजपा द्वारा जारी प्रेस नोट में सारस्वत ने कहा कि शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसान सम्मान निधी राशि 18 हजार करोड़ रूपए 9 करोड़ परिवारों के खातों में सीधे ट्रान्सफर करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी इस मौके पर देश को सम्बोधित करेंगे जो कार्यालय में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता बड़ी स्क्रीन पर सुन सकेंगे। उद्बोधन से पूर्व मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए निर्णयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।