April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अक्टूबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ में खरीद किए हुए खेत के फर्जी दस्तावेज बना कर खेत हड़पने का आरोप लगाते हुए एक जने ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि बीकानेर निवासी रमेश कुमार पुत्र रणजीतसिंह जाट ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि रमेश कुमार व विमला पत्नी बलवन्त तथा सुरेन्द्र पुत्र बलवन्त जाट निवासी तारानगर ने 31-8-2021 को गांव भोजास की रोही में 1/2 हिस्सा व खेत खसरा 203 तथा 245 में आधा आधा हिस्सा बारानी खेत गांव भोजास की रोही में खरीदे। खरीद के बाद क्रेताओं द्वारा दोनों खेतों का कब्जा भी प्राप्त कर लिया गया। जब 15-9-2021 को पार्थी अपने खरीदे हुए खेत में पहुंचा तो आरोपी हरिकृष्ण जाट निवासी लूणकरणसर, बालूसिंह राजपूरोहित निवासी भोजास, रतिराम निवासी तिलकनगर बीकानेर आए व गाली गलौच करते हुए कहा कि इन खेतों का इकरारनामा व वसीयतनामा हमने पहले ही तैयार करवा लिया था। पार्थी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने फर्जी तरीके से नॉटरी से तस्दीक भी करवा रखा है और हमने ये खेत उपपंजीयक श्रीडूंगरगढ के समक्ष शंकरराम उर्फ शंकरसिंह से आधा हिस्सा में जरिये रजिस्टर्ड विक्रय पत्र खरीद की थी। आरोपी इसे हड़प करने की नीयत से फर्जी दस्तावेज लेकर नाजायज रूप से असली दस्तावेज की तरह उपयोग कर रहें है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!