


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जनवरी 2023। कस्बे के शहीद हेमू कालानी पार्क में संत निरंकारी मिशन की ओर से “रूहानियत और इंसानियत संग संग” सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग सभा की अध्यक्षता करते हुए महात्मा पुनीत शर्मा ने सत्संग का अर्थ बताते हुए कहा कि परमात्मा की विशेषताएं ही नहीं परमात्मा को जानकर भक्ति करें। शर्मा ने कहा कि जिसकी भक्ति, जिसकी पूजा उसका ज्ञान जरूरी है। ब्रह्म की प्राप्ति भ्रम की समाप्ति है। सत्संग में प्रवचन, गीत, भजन का आयोजन हुआ। रतनलाल लालवानी, मन्नू मोरवानी, मीना मोरवानी ने पुनीत शर्मा का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। बीकानेर जोनल इंचार्ज डॉ. संध्या सक्सेना ने सभी का आभार जताया। सत्संग का संचालन राखी दातवानी व अरुण सक्सेना ने किया। विमला महला ने बताया कि बाल संगत के भूमि, कृष्णा, रोहित, विदित, अनिकेत, निकिता, लाव्यांश, एंजल व कार्तिक ने गीत प्रस्तुत किए। सत्संग में बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, सरदारशहर, सूडसर, नापासर से बड़ी संख्या में निरंकारी मिशन से जुड़ें श्रद्धालुओं ने भाग लिया।


