श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2021। राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने बीकानेर निवासी नरेंद्र कुमार नैण को जाट महासभा के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। मील ने नैण को शुभकामनाएं देते हुए समाज में समरसता व भाईचारा बढ़ाने व सामाजिक कुरीतियों को हटा कर विकास के पथ पर ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी। नैण की नियुक्ति पर प्रदेश भर से जाट नेताओं की शुभकामनाएं मिल रही है। नैण ने अपनी नियुक्ति पर अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूती देने व समाज हित में निष्ठा पूर्वक सेवाएं देने की बात कही।