May 7, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 नवंबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ के युवा खेल में अपना लोहा ब्लॉक से लेकर जिले में व राज्य स्तर ही नहीं राष्ट्रीय स्तर तक फहरा रहें है।

रिड़ी ने कबड्डी में जीत लिया जिला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज रिड़ी के वीर बिग्गाजी माध्यमिक विद्यालय के युवा खिलाड़ियों ने 14 वर्षीय 62 वीं जिलास्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता के फाइनल में कांटे की टक्कर में सुरपुरा को पछाड़ कर मैच जीत कर जिला विजयी किया। संस्था प्रधान हुक्मनाथ ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए बताया कि रोमांचक मुकाबले में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीता। टीम के कोच शिवलाल तरड़ के सहयोग के लिए टीम कैप्टन वीरेंद्र भामू ने आभार प्रकट किया। तरड़ ने टीम को राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की बात कही। गांव के जागरूक युवाओं ने टीम के खिलाड़ी घनश्याम, राधेश्याम, मनीराम भार्गव, रामदेव, रामदेव जाखड़, महेंद्र भार्गव, भोमराज भार्गव, मनोज नाई, गणेश गोदारा को शुभकामनाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। फाइनल मैच में कांटे की टक्कर में सुरपुरा को हराया रिड़ी की कबड्डी टीम ने।

मोमासर में खिलाड़ियों को खेल किट दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीण ओलंपिक को लेकर मोमासर में जबरदस्त उत्साह है। खिलाड़ी ही नहीं गांव के जागरूक युवा, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण भी खासी तैयारियों में जुटें है। आज सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग और ग्राम पंचायत मोमासर ने सयुंक्त रूप से हॉकी टीम के 25 युवतियों व युवाओं को खेल किट प्रदान की। किट में ड्रेस, हॉकी व बॉल दिए गए। इस दौरान किशन लाल पटावरी, जयचन्द सेठिया , विद्याधर शर्मा, मनफूल गोदारा, नानूराम सोनी, गिरधारीलाल खटीक, जगदीश बैरा, आशाराम नैण उपस्थित रहें। बता देवें यहां क्रिकेट व कबड्डी टीम को खेल किट का वितरण ग्राम पंचायत व मनोज संचेती द्वारा पूर्व में ही दे दी गई थी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में 25 हॉकी खिलाड़ियों को खेल किट दी गई।

महेंद्र चौधरी का तीरंदाजी में राष्ट्रीय टीम में सलेक्शन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 65वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के 19 वर्ष वर्ग में बीकानेर के महेंद्र चौधरी ने तीन गोल्ड जीते व राष्ट्रीय टीम के लिए सलेक्ट हुए है। उनके कोच गणेश व्यास, अनिल चांगरा, हरदीप सिंह, टीम मैनेजर अजय ठोलिया ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बीकानेर का नाम रोशन करने की बात कही। चौधरी के कुंतासर निवासी नाना रिटायर्ड एडीशनल एसपी हेमाराम साहू ने उन्हें बधाई देते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवा महेंद्र चौधरी ने राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता जयपुर में तीन गोल्ड जितकर राष्ट्रीय टीम में सलेक्शन हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!