May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 नवम्बर 2021। ग्राम पंचायत समंदसर में आज प्रशासन गांवो के संग अभियान में रिकॉर्ड तोड़ 350 आवासीय पट्टे बना कर ग्रामीणों को राहत दी गई है। शिविर अवलोकन के लिए अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एच. एस. गौरी मौके पर पहुंचे व पटवार घर का पट्टा पटवारी सीताराम को सौंपा। गौरी ने सभी विभागों के कार्यों की सराहना करते हुए ग्रामीणों से शिविरों का लाभ उठाने की बात कही। शिविर में रिकॉर्ड तोड़ 350 पट्टे बने, 21 खाता विभाजन, 105 जॉब कार्ड बने, 13 रास्ता प्रकरण सुलझाए, 102 जन्म तथा 10 मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए गए। पालनहार पेंशन, विधवा पेंशन भी स्वीकृत हुई। शिविर में सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहें जिन्होंने चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, आयुर्वेद, पालनहार, पेंशन, बैंक खाता से संबंधित कार्य मौके पर किए गए। प्रधान पति केसराराम गोदारा व सरपंच प्रतिनिधि ईमीलाल गोदारा सहित उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी, तहसीलदार तेजपाल गोठवाल, पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामचंद्र जाट ने पट्टे वितरित किए। सरपंच धनी देवी, पंचायत सहायक श्याम सुंदर सारस्वत, हर्षमोहन डबराल, ग्राम विकास अधकारी चंद्रमोहन मीना, लखासर सरपंच पति गोवर्धन खिलेरी, कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजेश मंडा, खीयाराम गोदरा, हरीराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें। सरपंच प्रातिनिधि इमिलाल गोदारा ने सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों ने सरपंच प्रातिनिधि व प्रधान पति का आभार जताया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पटवार घर का पट्टा पटवारी को सौंपा गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एच. एस. गौरी ने शिविर का अवलोकन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एच. एस. गौरी ने सरपंच धनी देवी को सफल शिविर की बधाई दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेस नेता केसराराम गोदारा की अगुवाई में 350 आवासीय पट्टे सौंपे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!