







पीएम श्री राउमावि ताल मैदान में प्रतिभा व भामाशाह सम्मान के साथ संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पीएम श्री राउमावि, श्रीडूंगरगढ़ में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव व प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित हुआ। नगरपालिका मण्डल अध्यक्ष मानमल शर्मा, विधायक प्रतिनिधि एवं शिक्षाविद् लीलाधर सारस्वत, पूर्व प्राचार्य आदूराम जाखड़, पार्षद संतोष बोहरा, लोकेश गौड़, रजत आसोपा, पवन कुमार उपाध्याय अतिथि रूप में शामिल हुए। लीलाधर सारस्वत ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय की प्रतिभाओं में विश्वभर में गांव का नाम रोशन किया है। रिक्त पदों की पूर्ति के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि अभी पदोन्नति-प्रक्रिया चल रही है। सरस्वती वंदना से शुरू कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत एवं शिक्षाप्रद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। समारोह में गत सत्र के बोर्ड परीक्षा टॉपर्स, यूथ एवं इको क्लब तथा एन एस एस के कार्यकर्ताओं, खेल दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उप विजेता रहे खिलाड़ियों, अनुशासन, नियमित उपस्थिति, विद्यालय संचालन में सहयोग करने वाली छात्र प्रतिभाओं, बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों, विद्यालय के भौतिक विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया। व्याख्याता प्रदीप कुमार कौशिक ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। खेल दिवस के आयोजन में महत्त्वपूर्व भूमिका के लिए उपप्राचार्य संदीप कुमार डूडी, शारीरिक शिक्षिका श्रीमती कुसुम देवी, अध्यापक रामलालनाथ, कनिष्ठ सहायक दिव्या कंवर को शॉल एवं प्रतीक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजन व्यवस्थाओं में प्रेमसिंह राठौड़, बालाराम मेघवाल, दीपक चौधरी, भंवरलाल स्वामी, लीलाधर, डॉ. राधाकिशन सोनी, सुखाराम, राधेश्याम, राजाराम महिया, गोपालराम, नंदकिशोर सैनी, सोमेन्द्र बैंस, दुर्गा देवी, यशोदा सुथार, रजनी पाटोदिया, कविता जानू, सुरभि पारीक, सोनल शर्मा, शैलेंद्र सिंह, रमेश दान बिठू, योग शिक्षक चंद्रप्रकाश वाधवानी, भवेश भास्कर सोनी, मुकेश सैनी एवं मांगीलाल ने योगदान दिया। प्राचार्य डॉ. मनीष कुमार सैनी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। संचालन व्याख्याता श्री मदनलाल कड़वासरा ने किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
सातलेरा के राउमावि में वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक हुआ संपन्न।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव सातलेरा में राउमावि में शुक्रवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। किशन गोपाल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत जैसलसर प्रशासक रामप्यारी देवी ने की। मुख्य अतिथि सीबीईओ ओमप्रकाश प्रजापत शामिल हुए। सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ व विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विद्यालय के लिए भूमि दान देने वाले भामाशाह श्रवणराम पुत्र दिवंगत रूघाराम जाखड़ का सम्मान किया। इस दौरान नगद सहोयग देने वाले रामकिशन जाखड़, एसएमसी अध्यक्ष नन्दलाल तावणियां, गोपाल जाखड़ का सम्मान किया गया। समारोह में विद्यालय की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। प्राचार्य नौरत मल शर्मा ने विद्यालय में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का और ग्रामीणों आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन नूजल इस्लाम काजी द्वारा किया गया। समारोह में खुमाराम जाखड़, श्रवणराम जाखड़, खेताराम जाखड़, हुकमाराम जाखड़, लिछमणराम जाखड़, रामेश्वर जाखड़, भगवानाराम तावणियां, साँवरमल तावणियां, श्रीभगवान, खुमाराम मेघवाल, गौरीशंकर तावणियां, मोतीलाल तावणियां, नंदलाल शर्मा, ,पन्नाराम भुंवाल, खींयाराम तरड़, ओमसिंह, जगदीश प्रसाद कत्थक, भंवरलाल लिखाला, भागीरथ मेहरा, बीरमाराम मेहरा, किशनलाल मेघवाल, लिखमाराम, चिमनाराम मेहरा, श्रवण मेघवाल, केशरीसिंह, कानाराम जाखड़, बख्ताराम, महावीर सिंह, मालाराम लिखाला, मोहनलाल वारंट ऑफिसर, डॉ रोशनी गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टॉफ मुकेश कुमार, सुरेश कुमार, अमरचंद, लल्लूराम, नीलम कंवर, वन्दना, सुमन, अनुराधा और पूजा का सहयोग रहा।
लखासर में प्रतिभावान विद्यार्थी हुए पुरस्कृत, भामाशाहों का किया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लखासर के राउमावि हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ। विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। समारोह में भामाशाहों सहित जिला व राज्य स्तर पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों, बोर्ड व स्थानीय परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, राजकीय सेवा में चयनित पूर्व विद्यार्थी और बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम देने वाले विषयाध्यापकों का फुलमालाओं के साथ साफा पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य अन्नाराम सेरड़िया ने बताया कि कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश नायक, सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी, भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष महेन्द्रसिंह तंवर, धन्नेसिंह तंवर, मोहनसिंह देवड़ा, पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी, पूर्व सरपंच मुखराम गोयल, रामचन्द्र खिलेरी, समुंद्र सिंह तंवर, लादूसिंह तंवर, गोर्वधन पूजारी, रेवन्तराम सारण, दानाराम गेट, भैंरूसिंह राठोड़, भीखाराम नाई, उत्तमाराम नायक, पुरबाराम खिलेरी, श्रवण सिंह, हेतराम, गोपीराम भूकर सहित अनेक प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहें। समारोह में वाटर कूलर का निर्माण करवाने के लिए महेंद्रसिंह तंवर, जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में संपूर्ण सहयोग के लिए सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी, विद्यालय में आर्थिक भौतिक संसाधनों के सहयोग के लिए भंवरलाल खिलेरी, रामचंद्र खिलेरी, पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी, मेघाराम खिलेरी और रामेश्वरलाल नाई को भामाशाह सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लखासर में राउमावि में धूमधाम से आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव।
मोबाइल के दुरूपयोग पर दी नाट्य प्रस्तुति, पूनरासर में हुआ वार्षिकोत्सव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव पूनरासर के राउमावि में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। छात्राओं ने बढ़ चढ़कर समारोह में भाग लिया। बालिकाओं ने मोबाइल के दुरूपयोग पर एक प्रभावी नाट्य प्रस्तुति दी। समारोह में भारत के विभिन्न राज्यों के नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई। प्रस्तुतियों को अभिभावकों व ग्रामीणों की खूब सराहना मिली। स्काउट गाइड के विद्यार्थियों द्वारा भी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। प्रधानाचार्य अनीता दोचानिया ने विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारी के लिए नियमित रूप से अध्ययन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी का आभार जताया। स्टाफ ने सभी व्यवस्थाएं संभाली।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूनरासर में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव में बालिकाओं ने दी प्रभावी प्रस्तुतियां, किया स्काउट गाइड की बालिकाओं का सम्मान।
गांव बाडेला में भामाशाह सम्मान के साथ संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाडेला के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। विद्यालय में वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक के सभी दानदाताओं का सम्मान किया गया। समारोह में खेल व शिक्षा के प्रतिभावान विद्यार्थी, पूर्व विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। अध्यापन क्षेत्र के राधेश्याम बलदेवा का सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य ईशरदास स्वामी ने स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय विकास के बारे में सहयोग की अपील की। जीएसएसएस बाडेला के प्रधानाचार्य विपिन कुलहरी, व्याख्याता सीताराम गोदारा ने आभार जताया। शिक्षाविद लूणाराम गोदारा ने भी विचार व्यक्त किए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाडेला में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव।
मोमासर की बालिका स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शुक्रवार को ईचरज देवी पटावरी राबाउमावि मोमासर में वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की पूर्व छात्राओं को सम्मानित किया गया। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित जिनमें से 6 विद्यार्थियों को स्कूटी एवं 10 विद्यार्थियों को टैबलेट तथा कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पीईईओ विद्यालय के प्राचार्य रामूराम नायक शामिल हुए। विद्यालय प्राचार्य इंदिरा द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सहयोग हेतु समस्त आगंतुको एवं सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन महावीर व जगदीश ने किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर में प्रतिभावान छात्राओं का किया सम्मान।