







दिव्यांगो के लिए कल से दो दिन होगा शिविर, लेवें लाभ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के दिव्यांगो के लिए कल से दो दिन तेरापंथ भवन (धोलिया नोहरा) में शिविर का आयोजन होगा। महावीर सेवा सदन कोलकाता एवं धर्मचन्द्र भीखमचन्द पुगलिया चैरिटेबल ट्रस्ट श्रीडूंगरगढ़ कोलकाता द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स प्रत्यारोपण शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में दिव्यांगजनों को सहारे के लिए जयपुर फुट, कृत्रिम हाथ, पांव व कैलिपर्स निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। शिविर के सहयोगी संस्थान महापुरुष समारोह समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया कि शिविर में पूर्व जांच एवं पंजीयन दिनांक 25 व 26 जनवरी 2025 को तेरापंथ भवन (धोलिया नोहरा) कालूबास श्रीडूंगरगढ़ में प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक किया जाएगा। शिविर आयोजक भीखमचन्द पुगलिया ने निःशुल्क शिविर का जरूरतमन्दों द्वारा लाभ उठाए जाने का आग्रह करते हुए जागरूक युवाओं को शिविर की जानकारी दिव्यांगो तक पहुंचाने की बात कही।
बालिका दिवस पर बालिका विद्यालय में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए हुई शपथ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बालिका दिवस के अवसर पर कस्बे की राबाउमावि में बालिका सशक्तिकरण पर निबंध प्रतियोगी एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खंड कार्यक्रम प्रबंधक राकेश थालौड़ एवं आईए शैलेन्द्र सिंह ने सभी बालिकाओं को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” एवं “कन्या भ्रूण हत्या” रोकने की शपथ दिलाई। थालौड़ ने बालिकाओं को जागरूक करते हुए कहा कि समाज में बालक व बालिका के लिए समानता का माहौल निर्माण करने में सहायक बनने व बालिकाओं को जरूर उच्च शिक्षा ग्रहण करवाने की बात कही। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख योजनाओं जिसमें मुख्यत लाडो प्रोत्साहन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मां वाउचर योजना आदि योजनाओं से संबंधित जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए समाज में शिक्षा का प्रसार किए जाने की बात कही। इस दौरान आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ममता गोदारा, द्वितीय स्थान वंदना शर्मा, एवं तृतीय स्थान निकी उपाध्याय ने प्राप्त किया। विजेता बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ ललिता पांडिया, प्रधानाचार्य पदमा कौशिक, शिक्षक नवीन, विमला भी शामिल हुए व कौशिक ने अतिथियों का आभार जताया।
सेसोमूं स्कूल की छात्रा शिक्षा शर्मा का पेटिंग में हुआ जिला स्तर पर चयन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यालय समग्र शिक्षा, बीकानेर द्वारा आयोजित वीर गाथा प्रोजेक्ट 4.0 प्रतियोगिता में कक्षा वर्ग 3-5 में सेसोमूं स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा शिक्षा शर्मा ने पेंटिग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला स्तर पर चयनित होकर शाला का गौरव बढ़ाया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विजेता को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यालय समग्र शिक्षा, बीकानेर में सम्मानित किया जाएगा। शाला के समस्त स्टॉफ ने इस अवसर पर छात्रा को बधाई दी।
धीरदेसर चोटियान में शराब बंदी के लिए ग्रामीणों को धरना जारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में शराब ठेका बंद करवाने की मांग को लेकर ग्रामीण 146वें दिन भी धरने पर बैठे रहें। धरने पर एडवोकेट श्यामसुदंर आर्य ने प्रशासन द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने पर नाराजगी जताते हुए गांव के युवाओं द्वारा इस संघर्ष को लगातार जारी रखने की बात कही। धरने पर रामूराम, कानाराम, शंकरलाल, मुन्नीराम, नोरंगलाल, विजयपाल, बीरबलराम, अशोक, ओमप्रकाश, बाबूलाल, लेखराम, श्रवण, सांवरमल सांसी, किशन चोटिया उपस्थित रहें।
पीबीएम में 45 लाख की लागत से किया प्रसूति गृह का जीर्णोद्धार, 29 को होगा लोकार्पण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ एवं पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर के संयुक्त प्रयास से जीर्णोद्धार किए गए प्रसूति कक्षों का लोकार्पण 29 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे समारोह पूर्वक किया जाएगा। संस्था मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि लोकार्पण समारोह के उद्घाटनकर्ता समाजसेवी एवं भामाशाह भीखमचन्द पुगलिया होंगे तथा समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के डॉ गुंजन सोनी करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में देशनोक नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा व स्वागताध्यक्ष डॉ स्वाति फलोदिया, कार्यक्रम संयोजक पीबीएम के अधीक्षक पीके सैनी होंगे। संस्थाध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया कि संस्था द्वारा पीबीएम के प्रसूति गृह में दानदाताओं के सहयोग से 45 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार करवाया गया है, जिसका लोकार्पण होना है।