May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 फरवरी 2023। बीदासर मार्ग पर ओवरब्रिज के लिए संघर्ष समिति के बैनर तले धरना जारी है। आज पटरी पार के गांव मिंगसरिया निवासी संदीप सिंह व दिलीप सिंह ने अनशन किया। दोनों ने कहा कि पटरी पार के 40 गांव इस फाटक की समस्याओं से आए दिन सामना करते है और हजारों ग्रामीणों को राहत देने के लिए वे संघर्ष में सक्रिय भाग ले रहें है। धरने पर आज 26वें दिन समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य मानवाधिकार आयोग में सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। इस मंडल में भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़, पूर्व सरपंच रतन सिंह एवं पूर्व प्रधान दानाराम भांभू शामिल रहें। आज धरना स्थल पर जाखड़ सहित हेमनाथ जाखड़, पूनमचंद नैण, रतन सिंह, सोहन लाल सारण, श्रवण डोगिवाल, सीताराम बिश्नोई, अजीत सिंह, भैराराम जाखड़ एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अंडर ब्रिज की मांग हो पूरी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुसारणा अंडरब्रिज की स्वीकृत मांग के लिए रेलवे से राशि स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ करवाने के लिए धरना जारी है। आज धरना स्थल पर रामकुमार चौधरी, शंकरलाल, उमाराम बाना, विकास टाण्डी, मूलनाथ बाना, रेखाराम बाना, जगदीश सिहाग, रामस्वरूप सिहाग, राजू माली, भवानीशंकर दुसाद, नारायण स्वामी, ओमप्रकाश सींवल, रमजान पंवार, कानाराम, सुल्तानाराम बाना, मुन्नीराम डूंगरराम बाना, लियाकत अली, भीखाराम, महावीर सिंवर, हजारीमल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ओवरब्रिज के लिए संघर्ष समिति ने संघर्ष तेज करने की बात कही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुसारणा मार्ग पर अंडरब्रिज की मांग को लेकर धरने पर बैठे है ग्रामीण।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!