चीनी एप बन्द करने के बाद प्रधानमंत्री मंगलवार शाम 4 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2020। अभी अभी 59 चीनी एप बन्द करने के बाद संदेश आया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम 4 बजे देश की जनता के नाम अपना संबोधन देंगे। उनके संदेश में कोरोना के साथ चीन के साथ सीमा विवाद के बाद लिए जा रहे कठोर निर्णय के बारे में चर्चा के कयास लगाएं जा रहे है। ज्ञात रहें टिक टोक, यूसी ब्राउजर, हेलो, लाइक, शेयर इट, क्लब फेक्ट्री सहित 59 चीनी एप पर रोक लगाते हुए केंद्र सरकार की टेक्नोलॉजी टीम ने इन्हें बन्द कर दिया है।