September 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2021। कस्बे में गरीब सेवा संस्थान व आयुर्वेद विभाग के सयुंक्त रूप से नागरिकों के इम्युनिटी बूस्ट के लिए काढ़ा पिलाने के दस दिवसीय सेवा कार्य मे आज 4700 नागरिकों को काढ़ा पिलाया गया व 45 आयुर्वेदिक दवा किट दी गई। इस कार्य में संस्थान के स्वयंसेवक युवाओं ने बढ़ चढ़ कर अपनी सेवाएं दी। श्रीडूंगरगढ़ शहर के वार्ड 9 से लेकर 16 तक नागरिकों को आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया। शिविर के दूसरे दिन आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. प्रभुदयाल डेलू, डॉ. जे.पी. चौधरी, कम्पाउंडर दयानंद , परिचारिका कैलाश देवी, सोम शर्मा, डूंगरराम महिया ने काढ़ा बनाने में सहयोग किया। वहीं काढ़ा वितरण में गरीब सेवा संस्थान के सदस्य , मदन सिद्ध, सांवरमल सोनी, मनफूल सहू, रामेश्वर सियाग, सुभाष पारीक, वार्ड नंबर 9,10, में वीरेंद्र सिद्ध, प्यारेलाल ढूकिया, मालाराम सायच, गोपाल कायल, मालदास स्वामी, भींयाराम सायच, दीनदयाल प्रजापत, इमरान, वार्ड नंबर 11 में विवेक लावा, वार्ड नंबर 12 में सदीक भुट्टा, वार्ड नंबर 13 व 14 में मोहम्मद ताहिर, इल्मूदीन काजी, गोपी पूनिया, कमर रजा, मोहम्मद आमीन, वार्ड नंबर 15 व 16 में चुन्नीलाल टाडा, सुशील सेरडिया, भंवरलाल प्रजापत, सोहन महिया, शंकर पूनिया, अकबर खान, हरिप्रसाद सिखवाल, गणेश मीणा, शंकर प्रजापत, ओमप्रकाश लांबा, डॉक्टर भरत बुडानिया, विक्रम सिंह शेखावत, गौरव टाडा, गणेश जाट, संजय पूनिया, बाबू चौधरी ने सहयोग किया। श्रीडूंगरगढ़ विधायक के निजी सहायक संदीप चौधरी ने बताया कि बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ शहर के वार्ड नंबर 17 से लेकर 24 तक आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। काढ़ा तैयार किया आयुर्वेद चिकित्सकों सहित सेवाभावी नागरिकों ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नागरिकों को काढ़ा पिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!