अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 दिसम्बर 2019। श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन अतिक्रमणकारियों से सख्ती से पेश आ रहा है। क्षेत्र में आज उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल के नेतृत्व में नगरपालिका टीम ने खसरा नम्बर 607 की 47 बीघा जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त करवाया। बुडानिया पेट्रोल पंप के पीछे स्थित भूमि लंबे समय से माफियाओं के कब्जे में थी। जिलाकलेक्टर के निर्देश पर पुलिस के सहयोग से कार्यवाही को अंजाम दिया गया। ज्ञात रहे कुछ समय पूर्व प्रशासन ने कमला नगर के सामने व रोडवेज बस स्टैंड के पास भी अतिक्रमण हटाये थे। कस्बे में प्रशासन अतिक्रमण को लेकर सख्त नजर आ रहा है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण पर कार्यवाहियां जारी रहेगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिक्रमणकारियों द्वारा किये पक्के निर्माण तोड़े गए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिक्रमणकारियों द्वारा किये पक्के निर्माण तोड़े गए।