श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 दिसम्बर 2019। आगामी पंचायत राज चुनावों में पार्टी को मजबूत कर ग्रामीण क्षेत्रों में पैर जमाने के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनिवाल ने राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा सोमवार को जयपुर में की है। प्रदेश कार्यकारिणी में बीकानेर जिले के दो युवा नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां देने से जिले के आरएलपी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ गया है। जिले के युवा नेता डा विवेक माचरा को प्रदेश प्रवक्ता एवं डूंगर कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजयपाल बेनिवाल को प्रदेश मंत्री मनोनीत किया गया है। श्रीडूंगरगढ़ के किसानों, युवाओं के हितों में लंबे समय से सक्रिय माचरा को प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी बनाने पर क्षेत्र के युवाओं ने राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनिवाल का आभार ज्ञापित किया है। युवाओं ने संघठन में को मिठाई खिलाई एवं बधाईयां दी।
प्रदेश कार्यकारिणी में भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग को प्रदेशाध्यक्ष एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रनेता रणदीप चौधरी को यूथ प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है।