श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 दिसम्बर 2019। तहसील के सेरूणा गांव में शिकार की बड़ी घटना सामने आई है। सेरूणा के किसान दिनेश कुमार चमार ने अपनी सब्जी की फसल में किये जा रहे नुकसान से बचने के लिए जहरीला दाना डाल कर 23 राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित कई जानवरों का शिकार किया है। वनविभाग के एसीएफ इक़बाल सिंह ने बताया कि मुखबीर द्वारा रविवार शाम मिली सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची व 18 मोरों के शव बरामद किए तथा 5 मोरों के शव सोमवार सुबह मिले है। इसके अलावा मौके पर बड़ी संख्या में चूहे, कबूतर मृत मिले है। वनविभाग टीम ने दिनेश कुमार चमार को आज दोपहर राउंड अप कर लिया गया। उसके द्वारा जहरीला दाना डाल कर शिकार करने की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार किया गया। घटना में 2 मेडिकल बोर्ड द्वारा मोरों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
