श्रीडूंगरगढ टाइम्स 1 मई 2020। भरतपुर की सीमा पर क्वारेंटाइन किए गये लोगों को आज बस द्वारा बीकानेर जिले में प्रवेश दिया गया। जिले की सीमा कितासर में बस के पहुंचने पर जिलाकलेक्टर कुमारपाल गौतम भी मौके पर पहुंचे। गौतम ने चिकित्सा विभाग को इनकी स्क्रिनिंग कर इन्हें सख्ती से होम क्वारेटाइन होने के निर्देश दिए गए है। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के सभी दस नागरिकों की पूरी जानकारी ली। इनमें दिल्ली से अन्य कई स्थानों से नागरिक आए है। अधिकांश बीकानेर जाने वाले है व करीब एक दर्जन श्रीडूंगरगढ के निवासी है। ये क्वारेंटाइन समय पूरा करके आए है परन्तु फिर भी एहतिहात के तौर पर न्यौल ने उन्हें घर के सदस्यों से भी दूर रह कर अपना आइसोलेशन समय धैर्य से पूरा करने की बात कही। सीमा पर कितासर में सभी की स्क्रिनिंग की जा रही है।
