पड़ौसी के खेत में सूड़ करने से मदनलाल की ढाणी जल कर राख हुई। श्रीडूंगरगढ की घटना।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मई 2020। गांव अभयसिंहपूरा में पडौस के बारानी खेत में सूड करने पर पास ही के एक किसान की ढाणी में दो बकरियों सहित गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया। आपणो गांव सेवा समिति के कार्यकर्ता कन्हैयालाल सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि कितासर निवासी मदनलाल नायक ने अभयसिंहपूरा में कृषि कुंआ बुवाई के लिए ले रखा है एवं शुक्रवार को पडौस के खेत में दूसरे किसान सूड कर रहे थे। सूड करने के बाद एकत्र हुए कचरे को जलाने के दौरान तेज हवा के कारण चिंगारी मदनलाल की ढाणी में बनी झोंपडी में आकर लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि झोंपडी में रखा सारा घरेलू सामान व मोटरसाईकिल,  अनाज,  कपडे,  बिस्तर सहित गृहस्थी का सामान जल कर खाख हो गया। आग की चपेट में आने से मदनलाल कर दो बकरियां भी जिंदा जल गई एवं दो पशु घायल हो गए है। किसान को इससे भारी नुकसान हुआ है। इस संबध में पुलिस व प्रशासन को देर रात तक कोई सूचना नहीं दी गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स । आग लगने से मदनलाल की जिंदा जली बकरियों सहित ढाणी हुई राख।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स । आग लगने से मदनलाल की ढाणी में रखी मोटरसाईकिल सहित गृहस्थी का सामान जल कर खाख हुआ।