श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 नवंबर 2024। भारती निकेतन के नौनिहाल प्राय: सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ते हुए स्कूल व परिवार को नाम रोशन कर रहें है। विद्यालय में कक्षा 9 के दो होनहार छात्रों ने दृष्टिहीनों की सहायता के लिए एक अति उपयोगी डिवाइस बनाया है, जिसकी चारों ओर खूब सराहना हो रही है। छात्र आदर्श भादू व प्रदीप दर्जी ने दृष्टिहीन लोगों की मदद के विचार से एक ऐसा डिवाइस बनाकर चश्में में लगाया है चश्में के सामने कोई वस्तु या व्यक्ति के आने पर बीप की आवाज आएगी। ये इस डिवाइस में लगे सेंसर के माध्यम से होगा और बीप की आवाज बजने के संकेत से दृष्टिहीन उस स्थान से हट या बच सकेंगे। संस्था के संचालक ओमप्रकाश स्वामी ने दोनों बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए बताया कि स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों के विभिन्न आयामों पर कार्य किया जा रहा है जिससे विभिन्न प्रतिभाएं लगातार निखर कर सामने आ रही है। आदर्श विंग के प्रभारी मनमोहन भारतीय ने बताया कि दोनों बच्चें देश के भावी वैज्ञानिक होंगे क्योंकि ये वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ रचनात्मक सोच इन्हें जीवन में आगे बढ़ने में खासी सहायक साबित होगी। स्कूल के प्रधानाचार्य सत्यनारायण ने दोनों को बधाई देते हुए निरंतर अध्ययन करने व अपनी रचनात्मक क्षमता को अधिक गतिशील करने की प्रेरणा दी। पूरा वीडियो देखने के लिए क्लिक करें आगे दी गई लिंक पर :- https://www.facebook.com/share/v/xy1YbLYeZSJsnqHL/