June 23, 2025
000

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 नवंबर 2024। जलदाय विभाग द्वारा पंप हाऊस की साफ सफाई किए जाने के कारण कस्बे के कुछ इलाकों में जल सप्लाई बाधित है, और ये सप्लाई शुक्रवार दोपहर तक पुन: सुचारू की जाएगी। विभाग के जेईएन बजरंगलाल परिहार ने बताया कि कोर्ट के पास स्थित पंप हाऊस की साफ सफाई की जा रही है। जिसके चलते इस पंप हाऊस से होने वाली सप्लाई मंगलवार, बुधवार व गुरूवार को बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि संभवत गुरूवार शाम तक कार्य पूरा हो जाएगा व शुक्रवार को दोपहर तक सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी। गत कई वर्षों से पंप हाऊस की सफाई नहीं की गई जिससे उपभोक्ताओं के घरों में मटमैला पानी सप्लाई होने की शिकायतें आ रही थी। जिसपर विभाग ने सफाई का कार्य प्रारंभ करवाया है। बता देवें इस पंप हाऊस से आड़सर बास शिव धोरा की टंकी, सरदारशहर रोड पर स्थित टंकी, व कोर्ट के पास स्थित टंकी में सप्लाई दी जाती है। पाठकगण ये खबर पढ़कर इन इलाकों के लोगों तक जरूर पहुंचाए जिससे वे किसी परेशानी से बचते हुए अपने घर पानी का प्रबंध अपने स्तर पर पूरा कर सकें।