श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 नवम्बर 2024। आज की इवनिंग न्यूज एक्सप्रेस में पढ़ें दिन भर की खास खबरें एक साथ।
गुरूवार को बाल मेले के साथ मनाया जाएगा बाल दिवस, सुबह 10.30 बजे होगा शुरू।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस वर्ष बाल दिवस के मौके पर एजी मिशन इंटरनेशनल स्कूल में क्षेत्र के समस्त बच्चों, अभिभावकों के लिए बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानाचार्य डॉ रजनीश कौशिक ने बताया कि बाल मेले का उदघाटन सुबह 10.30 बजे राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार करेगें एवं उदघाटन के बाद क्षेत्रवासी मेले का आनंद उठा सकेगें। मेले में विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न खेलों, खाने-पीने के व्यंजनों की स्टॉल्स लगाई जाएगी एवं छोटे बच्चों के लिए झुले भी निशुल्क उपलब्ध रहेगें। मेले में क्षेत्र के समस्त नागरिकों, बच्चों एवं अभिभावकों का प्रवेश निशुल्क होगा एवं क्षेत्रवासियों को मेले में पहुंच कर बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
जारी है प्रभात फेरी का दौर, 15 को होगा समापन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष तृतीया से पूर्णिमा तक प्रतिवर्ष सिंधी समाज द्वारा अनुठा आयोजन प्रभात फेरी का किया जाता है। इस वर्ष भी गत 4 नवम्बर से शुरू प्रभात फेरी का दौर 15 नवम्बर को पूर्ण होगा। समाज के मीडिया प्रभारी रवि रिझवानी ने बताया कि सुबह 5.30 बजे झुलेलाल मंदिर में पंडित मांगीलाल उपाध्याय द्वारा कार्तिक माह की कथा सुना कर प्रभात फेरी को रवाना किया जाता है। सिंधी कॉलोनी की गलियों में से गुजरने वाली इस प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में समाज के युवा, महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग शामिल होकर किर्तन एवं भजन गाते हुए पुरी कर रहे है।
विद्यार्थी जीवन में नशा मुक्त रहने का बताया महत्व, महाविद्यालय में हुआ आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर जिले को नशामुक्त बनाने की दिशा में चल रहे प्रयासों के तहत बुधवार को क्षेत्र के गांव मोमासर स्थित राजकीय महाविद्यालय में डॉ अविनाश पारीक की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। दीप प्रज्जवलन से शुरू कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं संदर्भ व्यक्ति शिक्षा संकाय, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता प्रो. सीबी गौड़ ने विद्यार्थी जीवन की प्रथम आवश्यकता स्वास्थ्य संयम को बताया एवं इसके लिए नशे से दुर रहने के लिए प्रेरित किया। गौड ने नशे के दुष्परिणामों से स्वयं, परिवार तथा गांव को मुक्त कराने के लिए जन जागरुकता की आवश्यक जताई एवं नशे के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभावों और खतरों की जानकारी दी। गौड ने मौजूद विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई। कार्यशाला अध्यक्ष डॉ पारीक ने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने एवं नशा मुक्त स्वस्थ समाज का निर्माण करने की दिशा में कार्यशाला की उपयोगिता के बारे में बताया। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. तृप्ति जैसनसरिया ने किया एवं सहायक आचार्य रिनी, सहायक कार्मिक ईश्वर आदि भी उपस्थित रहे।
शुरू हुई ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की सोशल ऑडिट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के तहत किए गए विकास कार्यों की सोशल ऑडिट अब शुरू हो चुकी है। इसके तहत प्रशासनिक दल द्वारा गांवों में पहुंच कर मनरेगा, पीएमएवाईजी, स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओं के तहत किए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन करेगें एवं ग्राम पंचायत के रिकार्ड की जांच भी करेगें। इसी क्रम में सामाजिक अंकेक्षण दल बुधवार को ग्राम पंचायत बिग्गा पहुंची है। जिसमें शामिल ब्लॉक रिसोर्सपर्सन बाबूलाल गर्ग, भागीरथप्रसाद बारोठिया, भवानी पारीक, सरिता, नरेंद्र ने ग्राम विकास अधिकारी हरिप्रसाद मीणा से कार्यों की जानकारी ली। दल द्वारा कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण करने के बाद 19 नवंबर को ग्राम सभा में अपनी रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई जाएगी एवं ग्राम सभा द्वारा सामाजिक अंकेक्षण पारीत किया जाएगा।