May 7, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 फरवरी 2022। क्षेत्र में रेगिस्तान के प्राकृतिक सौंदर्य के नजदीक अपने स्वागत अंदाज और प्रशिक्षित स्टॉफ के व्यवहार से आने वाले मेहमानों व पर्यटकों के लिए एक अलग पहचान बना रहा है यहां स्थित श्रीकरणी हैरिटेज रिसोर्ट। कहा जाने लगा है कि यहां पर राजस्थान की समृद्ध अतिथि सम्मान की परम्परा “पधारो म्हारै देश” को सजीव करते हुए पलकें बिछाकर कस्बे के बाहर से एवं कस्बे से यहां आने वाले अतिथियों का स्वागत किया जाता है। अपने विशिष्ट आतिथ्य सत्कार भाव, बेहतरीन प्रबंधन, भव्य निर्माण एवं यादगार स्वाद के माध्यम से शहर के इस होटल ने यहां आने वाले अतिथियों का मन मोह लिया और रिसोर्ट ने फाइव स्टार रेंटिग लेकर ऑनलाइन बुकिंग में अपनी साख जमा ली है। बाहर से आने वाले ग्राहक किसी होटल में खाने की गुणवत्ता, स्टॉफ के व्यवहार, सेवाओं, साफ सफाई, के लिए उसे रेटिंग देते है और श्रीडूंगरगढ़ में फाइव स्टार रेटिंग पाने वाला पहला संस्थान श्रीकरनी हेरिटेज होटल एंड रेस्टोरेंट बन गया है। होटल संचालक पवन व रणजीत सोनी ने बताया कि जयपुर, मुम्बई, थाने, गंगानगर, हनुमानगढ़ सहित अनेक स्थानों के मेहमानों ने होटल में घर जैसा अपनापन महसूस किया व उन्होंने अपने अनुभव बताते हुए फाइव स्टार रेटिंग दी है। अधिकांश ने खाने व सर्विस की जमकर तारीफ की है।
नया शाही रेस्टोरेंट शुरू, सुविधा, सत्कार के साथ अनुपम स्वाद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीकरणी हैरीटेज रिसोर्ट की शुरूआत के साथ ही यहां रेस्टोरेंट शुरू किया गया था। जिसके जबरदस्त स्वाद के चलते यहां बड़ी संख्या में कस्बेवासी अपने घरों में आने वाले रिश्तेदारों, मेहमानों को यहां लेकर आते है एवं शहर के सर्वश्रेष्ठ स्वाद को चखाते है। अब यहां एक ओर शानदार शाही रेस्टोरेंट भी शुरू किया गया है। जिसमें भव्य कुर्सियां, सजावटें एवं व्यवस्थाएं शहरवासियों को फाईवस्टार होटल का अहसास कराती है और यही कारण है कि शहर के प्रबुद्ध जन अब इसी रेस्टोरेंट में अपने परिवार के जन्मदिन, विवाह-एनिवर्सरी आदि आयोजन इस शाही रेस्टोरेंट में करने लगे है। यहां पर राजस्थानी, नार्थ इंडियन, पंजाबी, साउथ इंडियन, फ़ास्ट फूड, चाइनीज आदि व्यंजन जबरदस्त स्वाद के साथ उपलब्ध है।
पिकअप एंड ड्रोप, होम डिलेवरी सहित यह सुविधाएं उपलब्ध।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीकरणी हैरीटेज रिसोर्ट के मास्टर शेफ के हाथों का लजीज स्वाद शहरवासी घर बैठे भी चख रहे है। क्योंकि रिसोर्ट द्वारा फ्री होम डिलेवरी भी करवाई जा रही है। कस्बेवासी 01565-222104 पर कॉल कर अपने खाने के ऑर्डर कर सकते है। इसके अलावा परिवार सहित श्रीकरणी हैरीटेज में आने वालों के लिए घर से गाड़ी द्वारा पिकअप एवं ड्राप की सुविधा भी निःशुल्क दी जा रही है। रिसोर्ट प्रांगण में बने विभिन्न सेल्फी पॉइंट्स पर सेल्फियां लेने का क्रेज भी यहां आने वाले अतिथियों में जबरदस्त देखा जा रहा है। जन्मदिन, एनिवर्सरी जैसे आयोजनों के लिए प्री-बुकिंग एवं स्पेशन अरेंजमेंट भी उपलब्ध है। रिसोर्ट में गर्मियां बढ़ने के साथ ही यहां पर उपलब्ध स्वीमिंग पूल, रेन-डांस आदि के प्रति भी लोगों में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है।
क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ मैरिज पैलेस बना श्रीकरणी हैरिटेज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाईवे पर स्थित श्रीकरणी हैरीटेज रिर्सोट पूरे क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ मैरिज पैलेस बन कर उभरा है। यहां पर मैरिज गार्डन की शानदार सेवाएं भी अत्याधुनिक निर्माण के साथ उपलब्ध है। पवन व रणजीत सोनी ने बताया कि भव्य लुकिंग, 48 ए.सी. कमरें, गार्डन, बैंकेट हॉल, बड़ी पार्किंग सुविधा आदि के कारण यहां होने वाली शादियां, शाही शादियों के रूप में क्षेत्र में याद रखी जा रही है। क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ डेस्टिनेशन वेडिंग पैलेस होने के कारण यहां पर कस्बे के प्रमुख लोगों के विवाह के साथ साथ बड़ी संख्या में प्रवासी नागरिक भी बाहर से आकर यहां पर अपने विवाह समारोहों का आयोजन कर रहे है। इसके अतिरिक्त हैरिटेज लुक के कारण यहां पर प्री-वेडिंग शूटिंग करने के लिए भी श्रेष्ठ स्थान बन गया है। इसके अलावा यहां पर सैंकडों शार्ट फिल्मों व गानों की शूटिंग सम्पन्न हो चुकी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लजीज व्यंजनों की लाजवाब रेंज उपलब्ध है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र में फाइव स्टार रेटिंग हासिल करने वाला पहला संस्थान बना श्री करनी हैरिटेज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीकरणी हैरिटेज में प्रारंभ हुआ शाही रेस्टोरेंट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शाही रेस्टोरेंट में शाही खाना उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!