May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 फरवरी 2022। रेलवे ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनसे 63 हजार नगदी, सोने की चूड़ियां, झुमके, अगूंठी व हेयर पिन वगैरह बरामद किए है। रेलवे जीआरपी बीकानेर से प्राप्त सूचना के अनुसार मदुरई-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन 22631 जो कल शनिवार 12 फ़रवरी को शाम 4 बजे वाया कोटा, सवाईमाधोपुर, जयपुर, फुलेरा, डेगाना, मेड़तारोड, नागौर के रास्ते बीकानेर पहुँची और इसी ट्रेन से 30 वर्षीय दीपक पुत्र राकेश सांसी निवासी-हांसी हरियाणा को तथा 30 वर्षीय गांधी पुत्र भीखूराम सांसी, निवासी-कैथल हरियाणा के है जिनके पास 63 हजार रूपए नकदी तथा पीले धातु की चूड़ियां, हेयर क्लिप्स, झुमके, अंगूठी वगैरह सामान मिला है। थाने से बताया कि उक्त सामान व नकदी चोरी की हो सकती है और ये दोनों व्यक्ति भी चोरी के अभ्यस्त हो सकते है इनके द्वारा उक्त चोरी हिसार-बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन या मदुरई-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार यात्रियों में से किसी की हो सकती है। रेलवे पे सभी थानाधिकारी को सूचित करते हुए कहा कि इस संबंध में कहीं कोई रिपोर्ट या परिवाद दर्ज हुई हो तो नागरिक थानाधिकारी से या रेलवे जीआरपी थानाधिकारी बीकानेर से संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!