लोरिंग की टक्कर से 2 जने गंभीर घायल, श्रीडूंगरगढ़ की घटना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जून, 2019। शादी कार्ड देकर लौट रहे युवकों को लोरिंग ने किया घायल एक बीकानेर व एक जयपुर रेफर किये गए।

भोजस निवासी नारायण राम नायक पुत्र राजाराम नायक अपने भाई नेमाराम के साथ जाखासर मे शादी का कार्ड देकर लौट रहे थे। रास्ते मे उनके ताऊ का बेटा भाई सुलतानाराम मिला। तीनों रास्ते मे बाइक खड़ी कर आपस में बातें कर रहे थे। तभी गांव उपनी की तरफ से लोरिंग मशीन ने गलत साइड आकर तीनों को टक्कर मारी। जिससे 2 युवक गम्भीर घायल हो गए। घायलों को श्रीडूंगरगढ़ लाया गया। राजकीय चिकित्सालय श्रीडूंगरगढ़ से नेमाराम व सुलतानाराम को पीबीएम बीकानेर रेफर कर दिया गया। बीकानेर से नेमाराम को एस एमएस जयपुर रेफर कर दिया गया। नारायण राम ने पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में अज्ञात लोरिंग मशीन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।