राह चलते बिना नम्बर की पिकअप ने ली युवक की जान।


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 25 मई, 2019। मोमासर गांव की रोही में अंधाधुंध गति से चल रही पिकअप ने टक्कर मार कर सड़क पर घसीटते हुए 20 फुट तक ले गयी जिससे जिससे मोमासर निवासी मालाराम की मौके पर ही मोत हो गयी। सादुराम मेघवाल ने जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम 5.30 बजे उसके चाचा मालाराम मेघवाल मोमासर से लाछड़सर मार्ग पर स्थित अपने खेत जा रहे थे तभी एक बिना नम्बर की पीकअप लापरवाही से चलाते हुए उन्हें टक्कर मार कर निकली व दुर तक घसीटा मारते गयी। घर वाले वहां पहुंचे उससे पहले मालाराम की मृत्यु हो गयी। पिकअप चालक पिकअप छोड़ कर फरार हो गया। गाड़ी मालिक लाछड़सर निवासी लिछीराम जाट को बताया जा रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सोंप दिया।