श्रीडूंगरगढ़ में गोदारा के नेतृत्व में कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ बजाया बिगुल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जुलाई 2021। रोजाना बढ़ रही तेल की कीमतों सहित बढ़ती महंगाई के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस ने पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं ने महंगाई पत्र पर हस्ताक्षर किए व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। गोदारा ने कहा कि मोदी के अच्छे दिनों में आम आदमी का जीवन कठिन हो गया है और गरीबी के आंकड़े बढ़ रहें है। केंद्र ने आम आदमी की कमर तोड़ कर अपने मित्र घरानों को लाभ देने की रणनीति बना कर जनता के विश्वास को ठगा है। इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मुलाराम थोरी, कांग्रेस नेता गोवर्धन खिलेरी, संरपच प्रतिनिधि सरजीत जाखड़, संरपच प्रतिनिधि मलाराम, कांग्रेसी पार्षद प्रभुराम गोदारा, नोरंग चाहर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामनिवास गाट, पार्षद श्याम सुंदर दर्जी, प्रहलाद सुनार, कालू सोमाणी, नानूराम कुचेरिया, सत्यनारायण चौधरी, तुलसीराम चोरडिया, रमेश प्रजापत, राजेश मण्डा, रमेश व्यास, कुंभाराम जाखड़, मनोज सुथार, प्रकाश दुसाद, अजीज कुंजड़ा, अयूब दमामी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हस्ताक्षर करते हुए गोदारा ने केंद्र सरकार को आम जनता विरोधी सरकार बताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व विधायक के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महंगाई पत्र पर किए हस्ताक्षर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बडी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पम्प पर पहुंच कर महंगाई पर जताया रोष।