April 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 दिसम्बर 2021। आज अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ कर उन्हें लोकतंत्र में सरकार चुनने का अधिकार दिया जा रहा है। आज श्रीडूंगरगढ़ उपखंड क्षेत्र के सभी 231 बूथों पर कलस्टर कैम्पों का आयोजन किया गया है। शिविरों में सभी बीएलओ ने भाग लिया है व अपने क्षेत्रों के दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ रहें है। अधिकारी भव्य कटारिया ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 136 दिव्यांग जनों के नाम दिए गए जिन्हें बीएलओ के माध्यम से नए मतदाताओं के रूप में जोड़ा जा रहा है। कटारिया ने बताया कि आज दोपहर तक क्षेत्र में 93 दिव्यांग मतदाता के नाम जोड़ दिए गए है तथा शाम तक शत प्रतिशत मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरजनसर में प्रभारी जगदीश स्वामी की अध्यक्षता में उदरासर, जालबसर, बिरमसर, लाधड़िया, लाखनसर, सुरजनसर, धीरदेसर पुरोहितान, आड़सर, धोलिया आदि गांवो के बीएलओ ने भाग लिया। यहां बूथ संख्या 47, 48 से दो दिव्यांग मतदाता के नामों का चिह्नीकरण किया गया है। बता देवें आज दिव्यांग दिवस पर सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में नागरिक दिव्यांग जनों के प्रति संवेदनशीलता प्रकट कर रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!