May 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 दिसम्बर 2021। श्रीडूंगरगढ़ के गांव मोमासर में आज पूजा सुथार व पूजा कंवर की ही चर्चा है और दोनों छात्राएं स्कूटी पर सवार होकर गर्व के साथ गांव में आई तो सरपंच सरिता देवी, उपसरपंच जुगराज संचेती, पवन सैनी, मुकेश नाई, तेजपाल सारण, मनोज संचेती, आसुराम नेण सहित परिजनों ने उन्हें बधाई दी। राजस्थान सरकार की काली बाई भील स्कूटी योजना में दोनों छात्राओं ने अपनी लगन व मेहनत से स्कूटी विजय की है। मोमासर निवासी पूजा सुथार पुत्री रामेश्वरलाल सुथार ने राजकीय सेठ बुधमल दुगड़ उच्च स्नातक महाविद्यालय, सरदारशहर, चूरू में सत्र 2019-20 में वाणिज्य वर्ग कक्षा 12 में 500 अंको में से 444 अंक (88.80%) हासिल किए वहीं इसी गांव की पूजा कंवर पुत्री मोहनसिंह को सत्र 2019-20 कला वर्ग कक्षा 12 में 500 अंको में से 437 अंक (87.40%) हासिल किए। दोनों छात्राओं के उत्कृष्ट परिणाम के लिए आज महाविद्यालय प्रांगण में उन्हें स्कूटी प्रदान की गई है। दोनों छात्राओं सहित परिजनों में खासा उत्साह है। योजना में आवेदन संबंधी सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए दोनों छात्राओं ने गांव के जागरूक युवा पवन सैनी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!