October 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जून 2020। कोरोना संकटकाल ने लोगों के जीवन की दिशा भी बदलने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। देश में आत्मनिर्भरता और स्वदेशी अपनाने का बहुत बड़ा बदलाव जनमानस में आ रहा है। देश के कई इलाकों में नागरिक अपने स्वदेशी के साथ स्थानीय को प्रथम सपॉर्ट का नारा भी दे रहे है। ऐसे माहौल में हमारे क्षेत्र में भी स्थानीय कला को क्षेत्रवासियों का खूब समर्थन मिल रहा है। स्थानीय स्टार गीतकार और गायक कलाकार मुकेश सेवग का नया गीत ” कोरोना भागज्या मोट्यार ” की आज लॉन्चिंग शाम 4 बजे की जाएगी। गीत के प्रायोजक बृजलाल सारस्वत ने कहा कि स्थानीय कलाकारों को प्रमोट किया जाना चाहिए जिससे ये प्रोत्साहित हो और अच्छा कार्य कर सकें। सेवग का पहले भी गीत सारस्वत ने ही स्पॉन्सर किया था। इस गीत में संगीत एम.बी स्टूडियो ने दिया है। इसे फिल्माया कृष्णा फोटोग्राफी ने है और गीत का फिल्मांकन सुनील सिंह ने किया है। इस गीत में अभिनय बृजलाल सारस्वत, नन्दलाल सारस्वत, रेखा विनोद भोजक, कविता गौड़, रामकिशन फौजी, मदन सिद्ध, जिज्ञासु सिद्ध, संदीप भोजक( बीकानेर ), राहुल थानवी ( बीकानेर ), तथा श्रीडूंगरगढ़ के प्रसिद्ध कॉमेडियन रामियो भी शामिल है।

उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने दी मेहमान गायकी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इसी गीत को लेकर श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल भी चर्चा में रहे है। उन्होंने इसमें मेहमान गायकी दी है और इसके जरिये लोगों से कोरोना से बचने और घर में रहने की अपील की है। बता दें कोविड-19 से निपटने में न्यौल की कार्यशैली राज्य स्तर तक चर्चित रही है। प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के न्यौल के प्रयास सराहनीय रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!