आंधी से अलग हुए छोटे टिड्डी दल कर रहे है किसानों को बडा नुकसान, नियंत्रण के प्रयास नाकाफी। उपखण्ड अधिकारी सहित प्रशासनिक अमला पूरी रात कर रहा है टिडि्डयों का सफाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जून 2020। क्षेत्र के किसानों के लिए टिड्डी दल बड़ी आपदा बन गए है। क्षेत्र से गुजर गए बड़े दल में से आंधी के कारण अलग हुए ये कई सारे छोटे छोटे दल अब श्रीडूंगरगढ़ तहसील के विभिन्न गांवों मे मंडरा रहे है एवं किसान अपने पूरे परिवार के साथ दिन भर खेतों में थालियां, पाइप पीटने को मजबूर हो गया है। दिन में टिडि्डयां तांडव मचा रही है वहीं रात को प्रशासन अपनी पूरी ताकत से इनके सफाए में जुट जाता है। लेकिन स्थानीय प्रशासन के पास सीमित संसाधनों के कारण इन टिडि्डयों पर निंयत्रण पाना मुश्किल हो रहा है। रविवार रात्रि को कृषि विभाग के कार्मिकों की तीन टीमों ने सूडसर-टेऊ, पूनरासर एवं राजेडू-बापेऊ में अलग अलग टोलियां बना कर टिडि्डयों के खिलाफ जंग छेडी एवं किटनाशकों का छिड़काव कर लाखों की संख्या में टिडि्डयों को मारा भी है। बीकानेर से आए कृषि विस्तार सहायक निदेशक डॉ. रामकिशोर मेहरा के नेतृत्व में कृषि पर्यवेक्षक ओमप्रकाश कुलडिया व सहायक कृषि अधिकारी रमेश भाम्भू सहित  बलवीर भादू, बनवारीलाल सैनी, ओमप्रकाश बाना, रमेश बाना, परत नाथ, राजेंद्र डेलू, पवन कुमार सारस्वत आदि कार्मिक सारी रात टिडि्डयों पर किसानों की सहायता से छिडकाव में जुटे हुए है। लेकिन फिर भी टिडि्डयां अनिंयत्रित हो रही है। इन टीमों ने रविवार रात्रि को करीब 250 हैक्टेयर भूमि पर बैठी टिडि्डयों पर छिडकाव कर उनका खात्मा किया है। लेकिन सोमवार दिन में गांव कल्याणसर आदि में टिड्डी दल के मंडराने की सूचना है एवं विभाग अब शाम का इंतजार कर रहा है कि कहां पर ये बैठे एंव इन पर किटनाशकों का छिड़काव किया जा सके।
देर रात तक साथ रहे उपखण्ड अधिकारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल भी किसानों द्वारा मिल रही टिड्डी दलों के हमले की सूचनाओं को लेकर गंभीर है। रविवार रात्रि को पूनरासर गांव की रोही में बड़ी संख्या में टिड्डियों के होने की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम के साथ न्यौल देर रात तक पूनरासर की रोही में मौजुद रहे एवं कृषि विभाग द्वारा इन पर छिड़काव करवाया। इस दौरान किसानों ने टिडि्डयों द्वारा किए गए नुकसान की जानकारी देते हुए उचित मुआवजा दिलवाने की मांग भी उपखण्ड अधिकारी से की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खेतों में मूंगफली चट करने में लगी टिड्डियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कृषि विभाग के कर्मचारी रविवार रात भी टिड्डी नियंत्रण में जुटें रहें और कीटनाशकों का छिड़काव कर रहे है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सुबह पूनरासर इलाके में विभाग द्वारा मारी गयी टिड्डियों के ढेर खेतों में मिले।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल, तहसीलदार मनीराम खीचड़ भी रविवार रात मौके पर रहें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी कृषि विभाग के कर्मचारियों से छिड़काव करवाते हुए।