May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मार्च 2024। आड़सर बास में सेवानाथ की बगीची के पास 7 अप्रैल से 15 अप्रैल तक विशाल धार्मिक अनुष्ठान होगा। गुरावा परिवार द्वारा निर्मित मंदिर में सरस्वतीदेवी व जगदीशप्रसाद गुरावा द्वारा आयोजित इस अनुष्ठान में माँ भद्रकाली, हनुमानजी, एवं शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्वक करवाई जाएगी। समारोह का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ होगा। कलश यात्रा में महिलाएं मंगल वेश के साथ भाग लेंगी। गाजे बाजे के साथ यात्रा  7 अप्रैल को सुबह 8 बजे श्रीराम मंदिर से बालाजी मंदिर परिसर तक पहुंचकर पूर्ण होगी। 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 12.30 से 5.30 बजे तक भागवत कथा का आयोजन होगा। कथा का वाचन संतोष सागर महाराज करेंगे। प्रतिदिन प्रात: 7 बजे से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष मूर्ति पूजन विधि विधान के साथ किया जाएगा। 14 अप्रैल को विशाल रात्रि जागरण का आयोजन होगा। जागरण में हनुमान कुदाल एडं पार्टी व आकाशनाथजी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। 15 अप्रैल को दोपहर सवा बारह बजे अभिजीत मुहूर्त में पूर्णाहुति हवन के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। यज्ञाचार्य पारस सारस्वत द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न करवाया जाएगा। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद महाप्रसाद का भंडारा भी होगा। आयोजक सदस्यों ने बताया कि नौ कुण्डीय हवन में बैठने के लिए कोई दंपति इच्छुक हो तो वे 9828373104 पर संपर्क किया जा सकता है। हवन में भाग लेना बिल्कुल नि:शुल्क रहेगा और कोई श्रद्धालु हवन में बैठना चाहे तो वे भाग ले सकेंगे। आयोजक परिवार ने विशाल आयोजन की वृह्द तैयारियां प्रारंभ कर दी है।

error: Content is protected !!