गर्म कपड़ों की रिजनेबल रेंज भरी मेले में, क्रॉकरी व हेंडलूम आयटम उपलब्ध।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जनवरी 2025। आज हल्की धूप खिली है व कड़ाके की ठंड के बाद लोगों को धूप बेहद सुहावनी लग रही है। ऐसे में सरदारशहर रोड पर स्थित राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर के खुल मैदान में लोग मेला व धूप दोनों का आनंद लेने पहुंच रहें है। संक्रांति के पर्व पर बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंच रहें है। मेले में सर्दी के आयटमों के साथ कपड़ों की अनेक वैरायटी भरी है। वहीं रसोई के काम आने वाले विभिन्न सामान, कॉस्मेटिक आयटमों का भंडार, क्रॉकरी सहित मौजे, सर्दी के जूते, टॉपियां भरपूर रेंज में उपलब्ध है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की मीडिया पार्टनरशिप में आयोजित इस मेले में एक से बढ़कर झूले नागरिकों के मनोरंजन के लिए लगाए गए है। सर्दी में झूलों का आनंद लेने वाला युवाओं का एक बड़ा वर्ग मेले में पहुंच रहा है। मेला आयोजक विप्र फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि मेले में किफायती दरों में अच्छी क्वालिटी के सामानों के विभिन्न रेंज से भरा है। वहीं मेला घुमने का आनंद लेकर नागरिक झूलों के साथ खाना खजाने का आनंद ले सकते है। शर्मा ने परिवारिक मनोरंजन के लिए मेले को श्रेष्ठ ऑप्शन बताते हुए लोगों से मेला घुम आने का आग्रह किया।