May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़़ टाइम्स 17 अगस्त 2021। क्षेत्र के आड़सर टोल प्लाजा पर टोल कार्मिकों द्वारा किसानों व ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करने, अवैध वसूली की शिकायतें, टोल द्वारा कच्चा रास्ता रोकने, व रविवार रात एक किसान से मारपीट करने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने टोल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सोमवार दिन भर चले घटनाक्रम में विधायक महिया, किसान यूनियन टिकैत जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण, डॉ. विवेक माचरा, सुभाष कमलिया पहुंचे व किसानों, ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे। वार्ता में सीओ दिनेश कुमार ने मध्यस्थता की और देर शाम दोनों पक्षों में सहमति बन गई व 12 गांवो को टोल मुक्त कर दिया गया है। विधायक ने धरना समाप्ति की घोषणा की। विधायक गिरधारी लाल महिया ने बताया कि वार्ता में बनी सहमति के अनुसार सुरजनसर, उदासर चारणान, धीरदेसर पुरोहितान, उदरासर, जालबसर, बीरमसर, लाखनसर, आडसर, मोमासर, सत्तासर, लालासर, ठुकरियासर गांव के किसानों-ग्रामीणों की गाड़ियों को टोल फ्री कर दिया गया है। इन गांवों से संबंधित वाहनों के मालिकों को आगामी 5 दिवस के भीतर वाहन की आरसी की फोटो कॉपी टोल प्लाजा के ऑफिस में जमा करवानी है। जहां से टोल प्लाजा द्वारा टोकन नंबर जारी किए जाएंगे। छोटी गाड़ियों के अलावा पिकअप व कैंपर गाड़ी भी टोल फ्री रहेगी। ग्रामीणों ने किसान नेताओं का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!