May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अगस्त 2021। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जश्ने आजादी “एक गांव एक तिरंगा” थीम के साथ मनाया। क्षेत्र के 37 गांवो में युवाओं ने तिरंगा थाम कर राष्ट्र प्रथम के प्रण के साथ गगनभेदी नारे लगाएं। एबीवीबी के महेंद्र राजपूत, ओमसिंह, प्रवीण गुसाईं, हरीश सारस्वत, अजित सिंह, प्रभु सारस्वत उपस्थित रहें।

पूनरासर गांव में जोश और उत्साह के साथ निकाली तिरंगा रैली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव पुनरासर में जबरदस्त देशभक्ति की भावनाएं उमड़ती नजर आई और युवाओं ने शानदार तिरंगा रैली निकाली। युवाओं ने बताया कि गांव में देशभक्ति की अलख जगाने के उद्देश्य से तिरंगा रैली का निकाली गई। एबीवीपी के सुरेश कुमार सैन ने गांव के युवाओं के साथ 200 फीट तिरंगा रैली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण से गांव की गलियों से निकाली। युवाओं ने देशभक्ति गीतों के साथ भारत माता के जयकारों से हनुमानजी धाम को गुंजायमान कर दिया। इस यात्रा के मुख्य अतिथि डूंगर कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा रहें। रैली में काननाथ गोदारा, पूनमचंद घिंटाला ने युवाओं को आजादी के संघर्ष की जानकारी दी। इस दौरान उत्तमनाथ, पूर्ण नाथ, ओमप्रकाश गोदारा, सांवतनाथ, शकंरनाथ, जगदीश पारीक, मन्नू सिद्ध, भगवाननाथ, किशनलाल पारीक, लक्ष्मण सिद्ध का विशेष योगदान रहा। बड़ी संख्या में गांव के युवाओं ने रैली में भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं ने गांव की गलियों में तिरंगा सर पर उठाए रैली निकाली।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 200 फिट तिरंगे के साथ वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा पुनरासर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!