


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 6 फरवरी 2020। बीकानेर में कोचिंग के लिए जाती हुई छात्रा को रास्ता रोक कर छेड़छाड़ करने व सोशल मीडिया पर फोटो एडिट कर वायरल करने का मामला दर्ज छात्रा के पिता ने करवाया है। पिता ने सदर पुलिस थाने में एक नामजद व दो अन्य लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करते व फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर लगाते है । परिवादी का आरोप है कि उसकी पुत्री कोचिंग पढ़ाई करने जाते समय घनश्याम भाटी व दो अन्य लड़के हाथ पकड़ लेते है और उसके साथ अश्लील हरकतें करते है। इतना ही नहीं, परिवादी का आरोप है कि ये लड़के उसकी पुत्री के फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर लगाते है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।