टायर फटने से हाइवे पर पिकअप पलटी, घायलों को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 फरवरी 2020। कितासर गांव के पास हाईवे पर एक पिकअप का टायर फट जाने से गाड़ी पलट गई। डॉ विवेक माचरा ने सूचना देते हुए बताया कि पिकअप में परचून का सामान भरा था। ये 5 ग्रामीण श्रीडूंगरगढ़ बाजार से सामान लेकर अपने गांव धीरदेसर कितासर होते हुए लौट रहे थे। संयोग रहा के उधर से एम्बुलेंस गुजर रही थी जिसे विवेक माचरा ने रुकवाया व 3 घायलों को उसमे बिठा कर श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय भेजा। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई व पलटी हुई पिकअप को सीधा किया।