नरेगा कार्य का औचक निरीक्षण किया जिलाकलेक्टर ने, श्रमिकों ने समय 11 बजे करने की मांग की।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 29 मई 2020। उपखण्ड के क्षेत्र ग्राम पंचायत शेरूणा का जिलाकलेक्टर कुमार पाल गौतम ने आज दोपहर पिलती जोहड़ नरेगा कार्य का आक्समिक निरीक्षण किया। कलेक्टर शेरूणा में चल रहे नरेगा कार्य के मौके पर पहुंचे और रजिस्टर चैक किया। 104 श्रमिक कार्य करते हुए मिले।रजिस्टर में मेट द्वारा हाजरी नहीं भरे जाने पर आपत्ति जताते हुए समय पर हाजरी भरने के निर्देश दिए। नरेगा श्रमिकों व ग्रामीणों ने जिलाकलेक्टर से भीषण गर्मी के दौरान समय कम करने की मांग की, तथा कार्यस्थल परी टेंट द्वारा छाया करने की भी मांग की। श्रमिकों ने कहा कि कुछ दिन गर्मी के दौरान समय 11 बजे तक कर दिया जाए जिससे लू के प्रकोप से बचा जा सके। सरपंच प्रतिनिधि रणवीर सिंह , ग्राम विकास अधिकारी रोहिताश कुमार भी मौके पर उपस्थित रहे और पंचायत की जानकारी कलेक्टर को दी।