श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 फरवरी 2020। तहसील के गांव डेलवा में घर में घुस कर 15 वर्षीया नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि डेलवां निवासी मुकेश जाट पुत्र रतिराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। इस संबध में पीड़िता ने गत 23 फरवरी को मामला दर्ज करवाया था एवं जिसमें गत आरोपी पर घर में घुस कर ज्यादती करने का आरोप लगाया था। विदित रहे कि आरोपी पीडिता का रिश्ते में ताऊ का बेटा भाई लगता है।