April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 फरवरी 2023। किसी भी समाज के युवा ही उस समाज की दिशा को तय करते है। ऐसे में युवाओं को समाज से जोड़ने और समाज के प्रति कर्तव्य निभाने के लिए प्रेरित करने में ऐसे आयोजनों का अत्यधिक महत्व है। सिद्ध युवा महासभा द्वारा श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सिद्ध धर्मशाला में आयोजित प्रथम श्रीदेव जसनाथजी शूटिंग वॉलीवाल प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में यह बात कही समाज के संतों और प्रबुद्धजनो ने। समाज के संतों ने समाज के युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूर्ण करने के लिए उत्साहित रहने और ऐसा जीवन जीने की प्रेरणा दी जिससे समाज का सम्मान बढ़े। उदघाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए युवा महासभा के अध्यक्ष भगवाननाथ कलवानिया ने सभी आयोजन सहयोगियों का आभार जताया। कार्यक्रम में सभी आयोजन सहयोगियों और अतिथियों का माल्यार्पण, साफे व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। आयोजन में ग्राउंड प्रभारी शंकर कलवानिया और मुन्नीराम मंडा ने बताया कि प्रतियोगिता में 25 टीमें भाग ले रही है और दो ग्रुपों में मैच आयोजित होंगे। सभी मैच डे-नाइट होंगे और फाइनल मैच रविवार रात को होगा। उदघाटन समारोह का संचालन रामरतन हुड्डा ने किया और उदघाटन मैच ढाणी पाण्डुसर और सेरूणा के बीच शुरू हुआ है।

इनका रहा सान्निध्य
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीदेव जसनाथजी शूटिंग वॉलीवाल प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में कतरियासर धाम के महंत बीरबलनाथ, लिखमादेसर धाम के महंत भंवरनाथ, परमहंस संत सोमनाथ महाराज का ओर बीकानेर ट्रस्ट अध्यक्ष धन्नानाथ सिद्ध का सानिध्य रहा। सभी संतों ने युवाओं से देव जसनाथजी के बताए सिद्धांतो को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी।

ये बने सहयोगी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिद्ध समाज की पहली शूटिंग वॉलीवाल प्रतियोगिता के आयोजन में समाज के युवा भी उत्साह के साथ सहयोगी बने है। सिद्ध युवा महासभा द्वारा आयोजित इस खेल समारोह में महासभा अध्यक्ष भगवाननाथ कलवानिया, अमीचंद जाखड़, राजूनाथ गोदारा, राधेश्याम सिद्ध, मुन्नीराम, बिशननाथ, बिरबलनाथ जाखड़, बहादुरमल सिद्ध, एडवोकेट जस्सूनाथ, भंवरनाथ, श्रीचंद महिया, हेतनाथ महिया, डालनाथ जाखड़, ओंकारनाथ गोदारा, लालचंद कलवानिया, बिरबलनाथ गोदारा, मदननाथ गोदारा, हडमाननाथ मुंड, मामराज भादू, कालूनाथ जाखड़, लालनाथ ज्याणी, राजूनाथ तर्ड सहयोगी बने है। इन सभी का सम्मान उदघाटन समारोह में संतो के हाथों से किया गया। इनके अलावा समाज के युवा जिज्ञासु सिद्ध, पूर्व सरपंच लालनाथ सिद्ध, नत्थुनाथ मंडा, मदननाथ ज्याणी, महेंद्र ज्याणी, उत्तम नाथ सिद्ध, धनपतनाथ बम्बलु, ओमनाथ ज्याणी, मदननाथ गोदारा, फुसनाथ सिद्ध, जगदीश कलवानिया, मांगीलाल भारी, सीताराम पारीक, जगदीश गोदारा, श्रीचंद पारीक, गोपीराम गोदारा, ओमनाथ सिद्ध सहित बड़ी संख्या में युवाओं व समाज के वरिष्ठजनो की मौजूदगी रही। https://fb.watch/iD2aseq-mi/?mibextid=6aamW6

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंच पर आसीन रहे अनेक अतिथि।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रथम शूटिंग प्रतियोगिता की टीशर्ट जारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शूटिंग बॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच का शुभारंभ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समाज के संतों के साथ उद्घाटन में गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खिलाड़ियों ने मैदान में उतरने से पहले लिया संतो से आशीर्वाद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दूर दूर से सिद्ध समाज के नागरिकों ने आयोजन में भाग लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उद्घाटन मैच में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!