चुन्नी का फंदा गले में डाल कर 30 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक युवक ने अपने खेत में बने मकान में चुन्नी का फंदा बना कर फांसी लगा अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली और युवक के भाई ने मर्ग दर्ज करवाई है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव जैसलसर की रोही में परिवार सहित रहने वाले मकड़ाराम पुत्र हड़मानाराम बावरी ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया की 30 वर्षीय भाई पालाराम पत्नी व मां के साथ खेत में बने मकान में रहता था। बुधवार को उसने वहीं कमरे में पंखे के हुक में चुन्नी डाल कर फंदा लगा लिया व आत्महत्या कर ली। जब माँ बकरियां चरा कर आई तो उसे लटकते देखा और मुझे सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची व शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।