श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मई 2021। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान की घोषणा के तहत प्रशासन ने गांवो में कोरोना को रोकने के लिए घर घर सर्वे करवाने व खांसी, जुकाम, बुखार के रोगियों को भी घर में ही आइसोलेट करने की रणनीति बनाई है जिससे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जा सकें। सामाजिक आयोजनों पर रोक लगाने व जागरूकता की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों को दिए जाने की बात भी कही गई है। जिलाकलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन में आज बीकानेर से अधिकारी अजित सिंह राजावत व डॉ. बी.एल. मीणा उपखंड कार्यालय पहुंचे और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों ने वार्ड पंच, सरपंच, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों, प्रधान व उपप्रधान से अपने गांवो की जिम्मेदारी लेने का संदेश दिया। उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी ने कहा कि गांवो में जो कोर कमेटियां बनाई गई है वे घर घर सर्वे करें और हल्की खांसी, जुकाम, बुख़ार के रोगी को भी होम आइसोलेट करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा की सरपंच व कोर कमेटी अध्यक्ष प्रधानाचार्य गांवो में कोरोना के प्रति नागरिकों को जागरूक करें। अधिकारियों ने बैठक के बाद पंचायत क्षेत्रों का दौरा किया और ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने अधिकारियों को कोविड मरीजों की स्तिथि, ऑक्सीजन सिलेंडर व कंस्ट्रेटर की स्थिति के बारे में अवगत करवाया।



