श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जुलाई 2020। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत आज जिलाकलेक्टर नमित मेहता से मिले और सारस्वत ने गांव मणकरासर में 214 घरों की आबादी को घर खाली करने के दिये गए आदेश के खिलाफ जिलाकलेक्टर को ज्ञापन दिया। सारस्वत ने कहा कि गांव माणकरासर में राजस्व तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ द्वारा ग्रामवासियों को अतिक्रमण पर बसा हुआ बताकर धारा -91 भू.रा.अ. के तहत नोटिस जारी किए है जो कि न्यायोचित नहीं है । सारस्वत ने इस कार्यवाही को घृणित राजनीति से प्रेरित बताते हुए इस कार्यवाही को तुरन्त रोकने की मांग की। सारस्वत ने बताया कि ये ग्रामीण यहां 70-80 सालों से बसे हुए है और घरों में सरकार द्वारा बिजली पानी का कनेक्शन दिया गया है । यहां इन्दिरा आवास व प्रधानमंत्री आवासीय योजना से बने हुवे मकान भी बड़ी संख्या में है, तथा स्वच्छता अभियान में शौचालय, स्नानघर सरकार द्वारा बनाये गये है । सरकार द्वारा सांसी समाज, जोगी समाज, मेघवाल समाज व नायक समाज के सरकारी खर्च से सामुदायिक भवन भी इस क्षेत्र में बने है और उसी क्षेत्र में 4 पानी के होद व ट्यूबवेल सरकार द्वारा बनाये गये है । जिससे पूरे गांव की जलापूर्ति होती है। सारस्वत ने कहा कि ऐसे में इन्हें नोटिस थमा देना सरासर अन्याय है। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने ऐसी कोई कार्यवाही नहीं होने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने जिलाध्यक्ष के साथ मोहनलाल कुलड़िया, हडमानाराम कायल , केशराराम, मालसिंह, हेतराम, सहीराम, श्रवणराम आदि ग्रामीण भी पहुंचे।