April 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जनवरी 2023। कस्बे में स्कूली बोर्ड कक्षाओं, प्रतियोगी परीक्षाओं, नीट, जेईई फांउडेशन, प्री फांउडेशन आदि की तैयारी करवा रहे वी-एज्युहब एवं श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया गया है। वी-क्लासेज के रामवतार शर्मा ने बताया कि परीक्षा में 750 से अधिक बच्चों ने भाग लिया था, जिनमें से विरेन्द्र भामूं प्रथम, लोकेश बाना द्वितीय, मनीषा तुनगरिया तृतीय स्थान पर रही है। इनके अलावा यशांक डागा, भूमिका तुनगरिया, विरेन्द्र सिंह, दीपिका, हर्ष शर्मा, ऋतम्बरा सिद्ध, विरेन्द्र गीया को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया है। इसके अलावा प्रथम 100 स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश: टैबलेट, स्मार्ट वॉच, ब्लूट्रुथ ईयरफोन उपहार में दिए जाएगें। इनके अलावा प्रथम 100 स्थान पर रहने वाले सभी विद्यार्थियों को कोचिंग में प्रवेश लेने पर विशेष छात्रवृति प्रदान की जाएगी एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी कोचिंग में प्रवेश लेने पर छात्रवृति देय होगी। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के प्रबंधक विशाल स्वामी ने बताया कि आगामी पांच फरवरी को कोचिंग प्रांगण में सुबह 11 बजे पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें इस प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देने के साथ कोचिंग के पूर्व सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!