April 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अप्रेल 2020। कोरोना राज्य भर में पैर पसार रहा है वहीं नागौर के गांव बासनी में शनिवार को 16 पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। प्रदेशभर में रविवार सुबह 9 बजे तक 44 नए कोरोना के मामले सामने आये है। सबसे ज्यादा 27 मरीज जोधपुर से मिले है। तो भरतपुर में 8 पॉजिटिव मिले है। झालावाड़, जयपुर और कोटा में 2-2 कोरोना पॉजिटिव सामने आये है।नागौर, जैसलमेर और हनुमानगढ़ में 1-1 मरीज मिला है। तो पिछले 12 घंटे में जयपुर में एक मरीज की मौत हुई है। जयपुर के राजापार्क निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई। ये बुजुर्ग मरीज सीके बिड़ला अस्पताल में भर्ती था। जयपुर में अब तक 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। अब तक सबसे ज्यादा केस अकेले राजधानी जयपुर में मिले है। यहां पर मरीजों की संख्या 521 हो गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक 22 लोग अपनी जान गंवा चुके है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1395 हो गई है।

प्रदेश में नागौर जिले में स्थित बासनी गांव कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। बासनी में शनिवार को दिनभर में 16 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही यहां कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या 23 हो चुकी है। वहीं अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 31 तक पहुंच गया है। बासनी के अलावा 6 संक्रमित मरीज लाडनूं के हैं। परबतसर इलाके के 2 महिलाओं को कोरोना संक्रमित पाया गया है,इसमें एक पुलिस कांस्टेबल शामिल है। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कई दिनों तक अपने आप को इस वायरस से सुरक्षित रखने वाले नागौर जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जो अब प्रशासन की चिंता बढ़ा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!