श्रीडूंगरगढ़ के करीब आया कोरोना खतरा, देसलसर गांव में मिला कोरोना पॉजिटिव, नोखा में अलर्ट।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अप्रेल 2020। अब तक कोरोना के खतरे से बचे रहे नोखा में आज प्रशासन अलर्ट हो गया है। आज बीकानेर में आई 2 नए पॉजिटिव में एक नोखा के पांचू पंचायत क्षेत्र के देसलसर गांव से सामने आया है हालांकि मरीज बाहरी है व गांव में करीब पांच दिन रूकने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव ये मरीज दिल्ली से भीलवाड़ा होते हुए गांव पहुंचा था। और पिछले 15 दिन से बीकानेर क्वारेंटाइन सेंटर में ही था। इस रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री में इसका देशनोक भी जा कर आया बताया जा रहा है। चिकित्सा विभाग व पुलिस केस की हिस्ट्री ढूंढने में जुट गए है । नोखा प्रशासन देसलसर पहुंच गया है व गांव में कर्फ्यू लगाने के लिए मीटिंग चल रही है। चिकित्सा विभाग गांव में स्क्रिनिग के लिए तैयारियां कर रहा है।

हम भी समझे खतरा कितना पास आ गया है?
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अभी तक बीकानेर शहर में ही रहें कोरोना वायरस अब छोटे से गांव तक पहुंच गया है। लापरवाही करने वालों के लिए सबक लेने का समय है और टाइम्स की अपील है कि बिना अतिआवश्यक कार्य के नागरिक घरों से नहीं निकले व अपने व अपने परिवार की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करे।
पांचू पंचायत समिति के गांव हमारे विधानसभा क्षेत्र में भी शामिल है। और गांवो के भीतर रास्ते जुड़े हुए है। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड क्षेत्र के सभी नागरिक को जरूरत है सभी नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने जैसी सतर्कता अपनाए व लॉक डाउन के नियमों का पालन करें।